सहारनपुर, जून 22 -- पशुपालन और डेयरी उद्योग सहारनपुर जिले की ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था की अहम रीढ़ है। महानगर में लगभग 706 सक्रिय पशु डेयरियां हैं, जिनमें करीब 7000 गाय और भैंसों का पालन किया जा रहा है। यह आंकड़ा न केवल जिले के दुग्ध उत्पादन की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि हजारों परिवारों की आजीविका का आधार भी है। हालांकि, डेयरी संचालकों को इन दिनों अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका जीवन और व्यवसाय दोनों प्रभावित हो रहे हैं। महानगर में करीब 706 पशु डेयरियां हैं। जिनके संचालक इन दिनों काफी परेशान हैं। एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार डेयरी संचालकों को नगर निगम की सीमा से बाहर स्थानांतरित करने की योजना है। जिसके लिए एसडीए से नगर निगम की सीमा के बाहर जगह उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। लेकिन एसडीए के पास जगह उपलब्ध नहीं है...