सहारनपुर, जुलाई 7 -- समर कॉलोनी की आबादी तीन हजार से अधिक है। कॉलोनी में आज तक भी पक्की सड़क या सीसी रोड नहीं बनी। सड़कों की हालत ऐसी है कि बारिश में जलभराव हो जाता है। जिससे कीचड़ हो जाती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ता है। सहारनपुर एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर, जिसकी पहचान हरे-भरे खेतों, बेजोड़ लकड़ी की नक्काशी और सामाजिक विविधता से होती है। लेकिन इसी शहर में एक इलाका ऐसा भी है, जहां की सड़कों पर नक्काशी नहीं, सिर्फ कीचड़, जलभराव और अंधेरा फैला है। यह है खाताखेड़ी के वार्ड नंबर 06 की समर कॉलोनी, जहां तीन हजार से अधिक लोग वर्षों से रह रहे है, लेकिन बुनियादी सुविधाएं नदारद है। यह सिर्फ एक रिपोर्ट नहीं, बल्कि उन हजारों आवाज़ों का प्रतिबिंब है जो वर्षों से शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ...