सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- शहर की आबादी बढ़ने के साथ नई कॉलोनियों का विकास तो हुआ, लेकिन उनमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव आज भी है। ऐसा ही हाल शहर की पुष्पांजलि विहार कॉलोनी की भी है। 1990 में स्थापित इस कॉलोनी की करीब 2500 की आबादी जल निकासी, सफाई और बिजली व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं न मिलने से परेशान हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि कई बार दौरा कर चुके हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। पुष्पांजलि विहार कॉलोनी में सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी की है। बारिश के दिनों में सड़कों पर कई-कई घंटे तक पानी जमा रहता है। कॉलोनी में नालियों का नेटवर्क अधूरा है और जहां नालियां बनी हैं, वहां उनकी गहराई और चौड़ाई पर्याप्त नहीं है। कई गलियों में नालियों का ढलान भी सही नहीं है, जिसके कारण पानी जमा होकर बद...