सहारनपुर, सितम्बर 18 -- शहर की गिनती के प्रमुख आवासीय इलाकों में शामिल आवास विकास कॉलोनी पार्कों की बदहाली, गंदगी और कुत्तों के आतंक आदि समस्याओं से जूझ रही है। लगभग 50 वर्ष पुरानी इस कॉलोनी को शहर की सबसे योजनाबद्ध और आधुनिक कॉलोनी माना जाता है। वार्ड 48 में शामिल कॉलोनी के लोगों को उम्मीद है कि नगर निगम उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान करेगा। शहर की आवास विकास कॉलोनी, जिसे पॉश कॉलोनियों की श्रेणी में गिना जाता है, आज पाकों की बदहाली की समस्या से जूझ रही है। कॉलोनी में बड़ी संख्या में पार्क मौजूद हैं, लेकिन इनकी हालत बेहद खराब होती जा रही है। जिन पाकों में कभी हरी-भरी घास, फूल-पौधे और बच्चों की किलकारियां गूंजा करती थीं, वहां अब बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। जगह-जगह खरपतवार और कूड़ा-कचरा जमा होने से इन पार्कों की सुंदरता पूरी...