सहारनपुर, जून 26 -- अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 344ए) उत्तर भारत के पांच प्रमुख राज्यों-हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश-को जोड़ता है। यह व्यापार और यातायात की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके बावजूद में बारिश के मार्ग पर जलभराव और जाम से वाहन चालकों को जूझना पड़ता है। राहगीरों के साथ स्थानीय व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सड़क किनारे व्यापार करने वाले 300 से ज्यादा कारोबारियों ने जलभराव और जाम के स्थायी समाधान की मांग की है। सरसावा का अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल-भराव की समस्या काफी गंभीर हो गई है। जरा सी बारिश में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई फिट पानी भर जाता है जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। इस राजमार्ग पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, जाम में केवल आम आदमी ही नहीं कई बार बड़े अधि...