सहारनपुर, जुलाई 19 -- बिजली, पानी, शौचालय और सफाई जैसी आवश्यक सुविधाओं का हाल यहां बदतर है। नगर निगम की उदासीनता के चलते कॉलोनीनिवासी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और वर्षोँ से बनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं। रामुगेट कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है। कॉलोनी की सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं है। बरसात का पानी सड़कों पर ही भरा रहता है। जिससे बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। मुख्य सड़क के दोनों ओर नाले के निर्माण की मांग कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में स्थानीय पार्षद से लेकर नगर निगम को शिकायत की गई है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि मुख्य सड़क के अलावा गलियों में भी पानी की निकासी के लिए कोई प्रोपर व्यवस्था नहीं है। बरसा...