सहारनपुर, जनवरी 23 -- शहर की नंद विहार कॉलोनी जो वार्ड-34 के अंतर्गत आती है, करीब 25 साल पुरानी आवासीय बस्ती है। साल 2000 में अस्तित्व में आई कॉलोनी की आबादी करीब 800 के आसपास है। इतने लंबे समय से बसने के बावजूद नंद विहार कॉलोनी आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। जलभराव, सीवर लाइन न होना, कच्ची सड़क, गंदगी और स्ट्रीट लाइट का अभाव यहां के निवासियों के दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। यह कॉलोनी शहर के उन इलाकों का उदाहरण बन चुकी है, जहां शहरीकरण तो हुआ, लेकिन विकास की रफ्तार नहीं पहुंच पाई। कॉलोनीवासियों का कहना है कि हर चुनाव में विकास के वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। नंद विहार कॉलोनी की सबसे गंभीर और पुरानी समस्या पानी की निकासी की है। कॉलोनी में न तो समुचित नालियों का निर्माण किया गया है और न...