सहारनपुर, जून 3 -- प्राथमिक विद्यालय में सेवा दे रहे शिक्षा मित्र कई समस्याओं को झेल रहे हैं। कम मानदेय और समय से भुगतान नहीं होने से शिक्षा मित्र परेशान हैं। हर माह मानदेय के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। तब जाकर पैसा मिलता है। आकस्मिक अवकाश तक इनको अध्यापकों के बराबर नहीं मिलता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शिक्षा मित्रों से बात की तो इन लोगों का दर्द छलक पड़ा। कहा कि दस हजार मानदेय दिया जाता है, वह भी कभी भी समय से नहीं मिलता है। शिक्षा मित्रों का संगठन जब विभाग पर दबाव बनाते हैं, तब मानदेय मिलता है। कभी ग्रांट नहीं आने का बहाना तो कभी जल्द पैसा जारी किया जाएगा जैसे आश्वासन दिए जाते हैं। हालत यह है कि हर माह दस से बीस तारीख तक मानदेय मिल पाता है। जबकि मानदेय समय से मिलना चाहिए। शिक्षा मित्रों ने कहा कि दूसरी बड़ी समस्या है कि उन्हें 1...