सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- सहारनपुर का चिलकाना रोड एक अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है, जिससे चिलकाना, मिर्जापुर, पठेड़, सुल्तानपुर सहित कई क्षेत्र जुड़े हैं। इसी रोड से वर्धमान कॉलोनी, अजित नगर, ऊषा विहार, प्रगति विहार, हलालपुर और बालपुर जैसी कॉलोनियां भी जुड़ी हैं। चिलकाना बस अड्डा, मुन्ना लाल गर्ल्स डिग्री कॉलेज समेत पांच इंटर कॉलेज भी इसी मार्ग पर स्थित है। वार्ड नंबर 06 की इस सड़क पर करीब 600 दुकानें हैं, लेकिन टाइल्स न होने से धूल उड़ती रहती है, डिवाइडर अधूरा है, पार्किंग नहीं है और जाम की समस्या बनी रहती है। दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग टाइल्स, डिवाइडर पूर्ण कराने, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने और नाला निर्माण की जांच की मांग कर रहे हैं। चिलकाना रोड की सबसे बड़ी और गंभीर समस्या इसके दोनों ओर टाइल्स का न लगाया जाना है। सड़क किनारे इंट...