सहारनपुर, अक्टूबर 15 -- शहर की बिंसल वाला बाग कॉलोनी लगभग 25 वर्ष पुरानी है। अफसोस की बात यह है कि पुरानी कॉलोनी होने के बावजूद आज भी यहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। करीब 3500 की आबादी को सड़कों का अभाव, जलभराव, खराब सफाई व्यवस्था, सीवर की दयनीय स्थिति तथा स्ट्रीट लाइटों की कमी जैसी समस्याएं से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, परंतु अब तक स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। बिंसल वाला बाग कॉलोनी में सड़कों की जर्जर हालत यहां के लोगों के लिए सबसे गंभीर समस्या बनी हुई है। करीब 25 साल पुरानी इस कॉलोनी की अधिकांश सड़कें या तो आज तक बनी ही नहीं हैं, या फिर इतनी खस्ताहाल हो चुकी हैं कि उन पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें जरा सी...