सहारनपुर, मार्च 9 -- वार्ड सात जाटव नगर घंटाघर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। वार्ड की आबादी करीब 20 हजार की आबादी है। वार्ड की सबसे बड़ी समस्या 1902 में बने क्रेजी नाले की बाउंड्री वॉल का नहीं होना है। जिससे आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। पिछले साल सात साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत भी हो गई थी। बारिश के मौसम में नाला भरकर चलता है। सड़क और नाले में अंतर करना करीब करीब असंभव हो जाता है। नाले के बाउंड्री वॉल के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। लेकिन आज तक समाधान नहीं मिला है। वार्ड सात जाटव नगर घंटाघर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। वार्ड की आबादी करीब 20 हजार और मतदाता करीब सात हजार हैं। वार्ड में करीब 24 कॉलोनियां है और 18 सफाईकर्मी हैं। वार्ड की सबसे बड़ी समस्या 1902 में बने क्रेजी नाले की बाउंड्रीवॉल का नहीं होना है, जिससे आए द...