सहारनपुर, जनवरी 16 -- कृष्णापुरम इलाहीपुरा वार्ड 34 की आबादी करीब 2000 है। यह कॉलोनी लगभग 18 साल पुरानी है, लेकिन आज भी यहां बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाईं, जो किसी भी आवासीय क्षेत्र के लिए आवश्यक मानी जाती हैं। समय के साथ कॉलोनी की आबादी बढ़ी, घर बने, परिवार बसे, लेकिन विकास कार्य कागजों और आश्वासनों से आगे नहीं बढ़ सके। नतीजा यह है कि सड़क, पानी, सीवर लाइन और सफाई जैसी मूलभूत जरूरतें बड़ी समस्या बनी हुई हैं। कॉलोनी का मुख्य मार्ग आज भी कच्चा पड़ा है, जो यहां के निवासियों की रोज़मर्रा की परेशानियों का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। न तो यहां इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गई हैं और न ही डामर या सीमेंट-कंक्रीट सड़क का निर्माण कराया गया है। गर्मियों के मौसम में यही कच्चा रास्ता धूल का गुबार बन जाता है। तेज़ हवा चलने पर धूल घरों के भीतर तक भर जाती है,...