सहारनपुर, सितम्बर 18 -- सहारनपुर को स्मार्ट सिटी का तमगा मिले आठ वर्ष बीत गए हैं, लेकिन महानगर के बीचोबीच वार्ड 24 के मोहल्ला किशनपुरा के हालात खराब हैं। 70 वर्ष पुराने इस मोहल्ले में समस्याओं का अंबार लगा है। मोहल्ले में करीब 2500 हजार की आबादी निवास करती है। यहां बहने वाले नाले पर एक तरफ की दीवार ही नहीं है, जिसमें कई बार वाहन गिरने से लोग चोटिल हो चुके हैं। मोहल्ले में तारों का जंजाल है। बरसात के दिनों पूरे इलाके में जलभराव हो जाता है और बिजली के खंभों में भी करंट आता है। इससे साफ है कि क्या नगर निगम और बिजली विभाग को हादसे का इंतजार है। मोहल्ले में कई जगहों पर गंदगी के अंबार लगे हैं, जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना है। क्षेत्रवासी कई बार नगर निगम और प्रशासन से भी समस्याओं के समाधान की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी...