सहारनपुर, अगस्त 9 -- रामपुर मानिहारन नगर पालिका का वार्ड नंबर 12 मोहल्ला कायस्थान जहां 1500 से अधिक मतदाता और 4500 से अधिक आबादी निवास करती है। यहां सिर्फ घर और गलियां ही नहीं, बल्कि लोगों के अनगिनत सपने, रोजमर्रा की जद्दोजहद और उम्मीदें भी बसती हैं। यह क्षेत्र सहारनपुर जिले की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहरों में से एक है, लेकिन वर्षों से यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं न के बराबर मिलती है। जरा सी बारिश में ही मोहल्ला तालाब सा बन जाता है। टूटी सड़कें, बिजली कटौती, सफाई, स्ट्रीट लाइटें न होना भी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की कहानी कर रही हैं। यह रोजमर्रा की जिंदगी सिर्फ ईंट-पत्थरों की नहीं, बल्कि इंसानों की है। उन बुजुर्गों की है जो रामलीला मैदान के पास बने प्राचीन श्री ठाकुरद्वारा मंदिर तक जाने के लिए हर बारिश में जलभराव को पार करते हैं। ...