सहारनपुर, अप्रैल 20 -- उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की हालत में सुधार की मांग अर्से से चली आ रही है। वहीं संविदा चालक-परिचालकों के नियमितीकरण की मांग आज तक पूरी नहीं हो सकी है। स्वास्थ्य बीमा, उचित मानदेय न मिलने समेत कई सुविधाओं का लाभ न मिलने के कारण संविदा चालकों-परिचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम कर्मचारी भी सुविधाओं को लेकर नाखुश हैं। सभी अपनी मांगों को उच्च अधिकारियों के सामने कई बार उठा चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में कई साल से दोहरे नियमों से कर्मचारी परेशान हैं। एक तरफ कर्मचारी रेगुलर हैं तो दूसरी तरफ संविदा पर काम करने वाले हैं। बड़ी तादाद रोडवेज में संविदा बस चालक व परिचालकों की है। ये लंबे समय से सरकार से सुविधाएं व नियमतीकरण की मांग अरसे से करते आ रहे हैं। कर्म...