सहारनपुर, अक्टूबर 18 -- शहर का नवाब गंज न केवल व्यापारिक दृष्टि से बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण स्थल है। लगभग 250 वर्ष पुराना यह बाजार आज भी शहर के पुराने और पारंपरिक बाजारों की पहचान बनाए हुए है। यहां की गलियां इतिहास की गवाही देती हैं और सैकड़ों दुकानदार पीढ़ियों से अपने कारोबार में जुटे हुए हैं। लगभग 600 दुकानदारों वाला यह क्षेत्र सहारनपुर के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में गिना जाता है, लेकिन इन दिनों यह चौक कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। यह चौक जहां कभी शहर के आवागमन का सुगम केंद्र माना जाता था, वहीं आज यह जगह जाम, संकरी सड़क, बिजली व्यवस्था की लापरवाही और मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण परेशान करने वाला इलाका बन गई है। स्थानीय व्यापारी और निवासी लंबे समय से सुधार की मांग कर रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। नवाब...