सहारनपुर, सितम्बर 24 -- सहारनपुर शहर की हलचल, रौनक और विकास की तस्वीर के पीछे एक इलाका है-इंद्रा कैंप कॉलोनी। यह क्षेत्र वार्ड 52 के अंतर्गत आता है और राकेश सिनेमा के पीछे स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास बसा हुआ है। लगभग 4000 की जनसंख्या वाली यह बस्ती एक जमाने में रोजगार और रहन-सहन की दृष्टि से नई उम्मीद की तरह विकसित हुई थी, लेकिन समय के साथ यह इलाका समस्याओं की गहराई में धंसता जा रहा है। यहां रहने वाले हजारों लोग हर रोज बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इंद्रा कैंप कॉलोनी में प्रवेश करते ही गंदगी का आलम साफ दिखाई देता है। हर गली, हर मोड़ पर कूड़े के ढेर लगे हैं। आवारा पशु, मक्खियां और बदबू इस इलाके के स्थायी निवासी बन चुके हैं। स्थानीय महिलाएं कहती हैं, हमारे बच्चों का खेलना तक मुश्किल हो गया है। घरों में बैठना भी दूभर हो गया ह...