सहारनपुर, जुलाई 21 -- सहारनपुर कांवड़ यात्रा का समय आते ही देहरादून अंबाला हाईवे और आसपास की सड़कें पूरी तरह से यातायात के दबाव में आ जाती हैं। इस दौरान प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई रास्तों को बंद कर दिया जाता है। हालांकि, इससे आसपास रहने वाले लोगों और जरूरी काम से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाईवे पर मौजूद सभी कटों को बंद कर दिया जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को अपनी कॉलोनियों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। सर्विस रोड पर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए शिविरों के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए निकलने की कोई जगह नहीं बचती। सबसे बड़ी समस्या एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों की आवाजाही को लेकर सामने आती है। एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आती हैं, ज...