सहारनपुर, अक्टूबर 14 -- पुरानी कॉलोनियों में शामिल शकूर नगर आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। करीब 50 साल पुरानी यह कॉलोनी साल 2009 में नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुई थी, लेकिन इतने वर्षों बाद भी यहां की तस्वीर में ज्यादा बदलाव नहीं आया। करीब 4000 की आबादी वाला यह इलाका आज भी पानी की निकासी, सफाई व्यवस्था, सड़कों और सीवर जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। शकूर नगर की सबसे बड़ी और पुरानी समस्या पानी की निकासी की है। बरसात के मौसम में यहां की गलियां तालाब जैसी बन जाती हैं। कॉलोनी के कई हिस्सों में नालियां नदारद हैं, जबकि कुछ जगहों पर बनी नालियां पूरी तरह से जाम हो चुकी हैं। नालियों की सफाई महीनों तक नहीं होती, जिससे बरसात के दिनों में पानी गलियों से निकलकर लोगों के घरों तक पहुंच जाता है। कई बार घरों में सीलन और बदबू फैल जाती ह...