सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- महानगर के वार्ड 34 स्थित विनोद विहार कॉलोनी के लगभग तीन हजार की आबादी धंसती सड़कों से आजादी चाहिए। कॉलोनी में लंबे समय से सड़क और सीवर लाइन की समस्याएं बनी हुई हैं। अमृता योजना के अंतर्गत यहां सीवर लाइन डाली गई थी और उसी दौरान सड़क निर्माण भी कराया गया था, लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी और भ्रष्टाचार के चलते सड़क अंदर से खोखली हो चुकी है। पिछले साल सड़क धंसने की बड़ी घटना में स्थानीय पार्षद सुधीर पंवार सहित पांच लोग घायल हो गए थे। हालत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। गुरुवार को एक बार फिर कॉलोनी की सड़क धंस गई। हालात यह रहे कि स्थानीय पार्षद खुद फावड़ा लेकर सड़क भरने में जुटे रहे। लोगों का कहना है कि ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों ने काम में लापरवाही की है। अमृता योजना के अंतर्गत शहर के छह वार्डों में...