सहारनपुर, सितम्बर 27 -- शहर के बीच स्थित वहीद कॉलोनी के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं की कमी, प्रशासनिक उदासीनता और योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। करीब 20 साल पुरानी कॉलोनी की आबादी लगभग 3000 है। यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। बोले हिन्दुस्तान के तहत कॉलोनीवासियों ने अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा। कॉलोनीवासियों ने जो सुझाव दिए हैं, यदि उन्हें अमल में लाया जाए तो वहीद कॉलोनी भी सहारनपुर की विकसित कॉलोनियों की सूची में शामिल हो सकती है। वहीद कॉलोनी की सबसे बड़ी और गंभीर समस्या कच्ची सड़कों का होना है। आज भी अधिकांश गलियां पक्की नहीं हो पाई हैं, जिसके कारण लोगों का जीवन अत्यधिक प्रभावित है। बरसात के मौसम में यह गलियां तालाब जैसी दिखाई देती हैं। जगह-जगह पानी ...