सहारनपुर, सितम्बर 5 -- बाढ़ और बारिश गरीब और मजदूर तबके के लिए संकट का कारण बनकर आती है। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ से मजदूरों का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है। भवन निर्माण, सड़क निर्माण, ईंट-भट्ठा, लघु उद्योग और खेतिहर मजदूरी से जुड़े करीब 5000 मजदूरों के सामने रोजगार और जीविका का संकट खड़ा हो गया है। 50 से 70 फीसदी तक रोजगार प्रभावित हुआ है। दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर महीने में गिनती के दिन ही काम पा रहे हैं। परिवार चलाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। मजदूर की रोज की दिहाड़ी 500 रुपये तक होती है। यही आय उसके पूरे मजदूर वर्ग का जीवन दिहाड़ी पर ही टिका होता है। एक सामान्य मजदूर परिवार की जरूरतों को पूरा करती है-राशन, किराया, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य खर्च। लेकिन इस समय लगातार हो रही बारिश ने उनके सामने बड़ा स...