सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- वार्ड नंबर 05 की पठानपुरा कॉलोनी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जूझ रही है। लगभग 2600 की आबादी वाले इस क्षेत्र में कच्ची सड़कें, जलभराव, गंदगी और स्ट्रीट लाइटों की कमी जैसी समस्याएं आम हैं। बरसात में गलियां कीचड़ से भर जाती हैं, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। सफाई व्यवस्था भी बेहद खराब है और रात के समय अंधेरा छाया रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से जनप्रतिनिधियों ने विकास के वादे तो बहुत किए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ, जिससे लोगों में निराशा है। देहरादून रोड स्थित पठानपुरा कॉलोनी की गलियों की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। ज्यादातर सड़कों पर आज भी पक्की सड़कें नहीं बनी हैं, जिसके कारण लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी विकट हो ज...