सहारनपुर, जनवरी 14 -- नागल कस्बा सामाजिक व भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। स्टेट हाईवे पर ओवरब्रिज न होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं अस्थायी बस स्टैंड पर शौचालय, पानी, बैठने और सुरक्षा जैसी सुविधाओं का अभाव यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है। लगभग 12 हजार की आबादी और 4700 मतदाता होने के बाद भी लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। करीब आठ वर्ष पूर्व गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे का निर्माण किया गया था। इस हाईवे ने जहां क्षेत्र को बेहतर संपर्क सुविधा दी, वहीं नागल कस्बे के लिए यह हाईवे धीरे-धीरे जानलेवा साबित होने लगा। कस्बे के बीचों-बीच गुजरने वाला यह स्टेट हाइवे दो हिस्सों में नागल को बांटता है। हाईवे के एक ओर मुख्य बाजार स्थित है, जबकि दूसरी ओर आधा दर्जन से अधिक इंटर कॉलेज, रेलवे ...