सहारनपुर, जनवरी 10 -- अंबाला रोड से सटी मिगलानी बिल्डिंग कॉलोनी वार्ड नंबर सात के अंतर्गत आने वाली सहारनपुर की एक बेहद पुरानी और घनी आबादी वाली कॉलोनी है। करीब 78 साल पुरानी इस कॉलोनी में लगभग 4000 की आबादी निवास करती है। यह कॉलोनी न केवल आवासीय है बल्कि यहां बड़ी संख्या में दुकानें और छोटे व्यवसाय भी संचालित होते हैं। मिश्रित आबादी वाली इस कॉलोनी की अपनी एक सामाजिक पहचान है, क्रेजी नाले की बाउंड्री वॉल न होना, पीने के पानी की किल्लत, सीवर का चोक होना और आवारा श्वानों की बढ़ती आबादी जैसी समस्याओं ने यहां के लोगों का जीवन कठिन बना दिया है। मिगलानी बिल्डिंग कॉलोनी का विकास आज़ादी से पहले के दौर में हुआ था। यह कॉलोनी समय के साथ धीरे-धीरे विकसित होती चली गई। शुरुआती वर्षों में जहां यहां सीमित आबादी रहती थी, वहीं अब आबादी में लगातार वृद्धि हुई...