सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- शहर का वार्ड नंबर 08, नाजीरपुरा, जिसकी आबादी करीब 2000 है, वर्ष 2009 में नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया गया था। 16 वर्ष बीतने के बाद भी यहां सड़कों की जर्जर हालत, जल निकासी की कमी, सीवर का अभाव, सफाई व्यवस्था की बदहाल और खराब स्ट्रीट लाइटें लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना रही हैं। स्थानीय लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि नगर निगम उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान करेगा। नाजीरपुरा की गलियों और मुख्य सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे, टूटी पटरियां और कीचड़ ने राहगीरों का जीवन दुश्वार कर दिया है। बरसात के दिनों में गली-मोहल्लों में पानी भर जाता है और सड़कें दलदल में बदल जाती हैं। कई बार दोपहिया वाहन फिसलकर गिर जाते हैं और पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि...