सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- सहारनपुर का घंटाघर चौक बाजार शहर के सबसे पुराने और सबसे व्यस्त व्यावसायिक केंद्रों में से एक है। लगभग 100 वर्ष पुराने इस चौक बाजार के आसपास करीब 500 से अधिक दुकानें हर दिन हजारों खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करती है। परंपरागत व्यापार, धार्मिक स्थल, पुरानी गलियां और सांस्कृतिक विरासत इस चौक की पहचान हैं, लेकिन वर्षों से बढ़ती भीड़, अनियोजित यातायात और मूलभूत सुविधाओं के अभाव के साथ यहां कई गंभीर चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। घंटाघर चौक केवल एक बाजार नहीं, बल्कि शहर की आर्थिक धमनियों में से एक है। इसीलिए इसकी समस्याएं पूरे क्षेत्र के व्यापार, परिवहन, सुरक्षा और स्वच्छता को सीधे प्रभावित करती हैं। यहां जाम, गंदगी, अतिक्रमण, शौचालय, अनैतिक कार्य और पीने का साफ पानी जैसी बुनियादी समस्याएं खड़ी है। घंटाघर चौक की सबसे गंभीर और ...