सहारनपुर, जून 22 -- नंद विहार कॉलोनी साल 2000 में अस्तित्व में आई। इस कॉलोनी में करीब 100 परिवारों रहते हैं, लेकिन आज भी यहां के निवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। जलभराव, सीवर चोक, गंदगी, पानी की कमी और कच्ची सड़कों जैसी समस्याएं यहां के जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। स्थानीय निवासी लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। करीब 25 साल पहले नंद विहार कॉलोनी को बसाया गया था। शुरुआती दौर में यह उम्मीद थी कि धीरे-धीरे यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी भी कॉलोनी में पक्की सड़क नहीं बनी है। बरसात होते ही पूरा इलाका कीचड़ और जल-भराव में डूब जाता है। लोग घरों से निकल नहीं पाते। स्कूल जाने वाले बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को भारी दिक्कत होती है। नंद विहार में सीवर लाइन तो डाली...