सहारनपुर, नवम्बर 3 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 13 में स्थित कृष्णाधाम कॉलोनी लगभग 15 वर्ष पुरानी बस्ती है, जहां करीब 1800 की आबादी निवास करती है। नगर के मुख्य बाजार से कुछ ही दूरी पर स्थित होने के बावजूद यह कॉलोनी आज भी विकास से कोसों दूर है। यहां के निवासी वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी झेल रहे हैं। सड़क, सीवर, जल निकासी, सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं के अभाव ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है। कृष्णाधाम कॉलोनी की सबसे गंभीर समस्या कच्ची सड़कों की है, जो आज भी इसके निवासियों की दैनिक परेशानियों का प्रमुख कारण बनी हुई है। लगभग 15 वर्ष पुरानी इस कॉलोनी में अब तक सड़कों का स्थायी निर्माण नहीं कराया गया है। बरसात के मौसम में इन कच्ची सड़कों कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाती हैं, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जा...