सहारनपुर, जनवरी 19 -- नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2017 में शामिल की गई इंदिरा कॉलोनी आज बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। लगभग 50 वर्ष पुरानी इस कॉलोनी में करीब 4000 की आबादी निवास करती है, लेकिन इसके बावजूद कॉलोनी में न तो पक्की सड़कें हैं, न जलनिकासी की समुचित व्यवस्था, न सीवर लाइन और न ही नियमित सफाई व्यवस्था। हालात इतने बदतर हैं कि बरसात के मौसम में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है और पूरे वर्ष नमी के कारण दीवारें खराब हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम में शामिल होने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि कॉलोनी की तस्वीर बदलेगी, लेकिन नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इंदिरा कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या यहां की कच्ची सड़कें हैं। कॉलोनी की अधिकांश गलियां आज भी मिट्टी की स्थिति में हैं। बरसात के दिनों में...