सहारनपुर, जुलाई 2 -- गोटेशाह धोबीवाला कॉलोनी में पांच हजार की आबादी निवास करती है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी है। कॉलोनी की मुख्य सड़क टूटी पड़ी है। बरसात के दिनों में पानी गलियों और घरों में भर जाता है। कॉलोनी की मुख्य सड़क के बीचोबीच एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिससे हादसे का डर रहता है। सहारनपुर की गिनती स्मार्ट सिटी में होती है। लेकिन आज भी शहर की कई कॉलोनियां ऐसी हैं जहां विकास कार्यों की अति आवश्यकता है। ऐसी ही एक कॉलोनी है-गोटेशाह धोबीवाला कॉलोनी, जिसकी स्थापना करीब 45 साल पहले हुई थी। यह कॉलोनी अब लगभग पांच हजार की आबादी वाली एक घनी बस्ती बन चुकी है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक उपेक्षा ने यहां के नागरिकों को परेशान कर रखा है। लोगों की शिकायत है कि उनसे टैक्स तो स्मार्ट सिटी वाला वसूला जा रहा है। लेकिन बुनियादी ...