भागलपुर, अगस्त 4 -- प्रस्तुति: गोपाल कृष्ण सलखुआ प्रखंड की सितुआहा पंचायत अब भी बुनियादी विकास से वंचित है। 12 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, पेयजल, सड़क, रोजगार और खेल जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहद कमजोर हैं। सरकार की कई योजनाएं पहुंची जरूर हैं, लेकिन अधिकतर अधूरी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत की समस्याएं वर्षों से जस की तस बनी हुई हैं। समाधान के लिए बार-बार प्रखंड स्तर पर संघर्ष करना पड़ रहा है। लोगों ने हिन्दुस्तान संवाद में जिम्मेदारों से अपील की कि वह अब गंभीरता दिखाएं और विकास कार्यों को प्राथमिकता दें। योजनाओं का लाभ जमीन पर दिखे, यही उनकी मांग है। सलखुआ प्रखंड अंतर्गत स्थित सितुआहा पंचायत, कुल 14 वार्डों में विभाजित है। यहां की जनसंख्या लगभग 12 हजार है और दो हजार से अधिक परिवार यहां निवास करते है।...