भागलपुर, अगस्त 31 -- प्रस्तुति : विजय झा बनगांव नगर पंचायत के वार्ड -8 के कामत टोला के बच्चों की शिक्षा पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। यहां 80 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिदिन भारतमाला परियोजना के तहत बने हाई स्पीड एनएच-327ई को पार कर एक किलोमीटर दूर स्थित विद्यालय जाने को विवश हैं। तेज रफ्तार वाहनों के बीच यह यात्रा बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है। अभिभावक रोज भयभीत रहते हैं, जिसके कारण कई परिवार बच्चों को विद्यालय भेजने से परहेज करने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टोला में सरकारी जमीन उपलब्ध होने के बावजूद विद्यालय भवन का निर्माण नहीं किया जा रहा। वर्षों पूर्व संचालित विद्यालय को बिना स्थलीय जांच के शिफ्ट कर दिया गया, जिससे समस्या और बढ़ गई। बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र का वार्ड -8, कामत टोला, शिक्षा व्यवस्था की उपेक्षा का जीता...