पूर्णिया, अगस्त 27 -- प्रस्तुति: विजय झा बनगांव नगर पंचायत को अपग्रेड किए जाने के बावजूद अबतक स्थायी वाहन स्टैंड की व्यवस्था नहीं हो सकी है। एनएच 327 ई और एनएच 107 के बीच बसे इस क्षेत्र से रोजाना हजारों यात्री सुपौल, त्रिवेणीगंज, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य गंतव्यों के लिए सफर करते हैं। लेकिन स्टैंड के अभाव में वाहनों को बीच सड़क पर रोककर यात्रियों को चढ़ाना-उतारना पड़ता है। इससे आए दिन जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता है। यही स्थिति बरियाही बाजार की है, जहां मुख्य चौक पर टेम्पू, ई-रिक्शा और बसें अवैध रूप से खड़ी रहती हैं। इससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि स्थानीय व्यापार भी प्रभावित होता है। बनगांव नगर पंचायत और बरियाही बाजार लंबे समय से स्थायी वाहन स्टैंड की मांग को लेकर जूझ रहे हैं। नगर पंचायत का दर्जा मिलने के ...