भागलपुर, अगस्त 15 -- प्रस्तुति : धर्मेंद्र कुमार सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबंध के भीतर सड़क व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लगातार बारिश और बाढ़ के पानी से कई ग्रामीण सड़कें कीचड़ में बदल गई हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चानन पंचायत में डेंगराही से हसुलिया तक बनने वाली मुख्य सड़क दो वर्ष पूर्व पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब भी अधूरी है और जानलेवा स्थिति में पहुंच चुकी है। दर्जनों गांवों की जीवनरेखा मानी जाने वाली इन सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों पर ठेकेदारों से मिलीभगत कर कागजी खानापूर्ति करने और सरकारी राशि हड़पने का आरोप लगाया है। कोसी तटबंध के भीतर सड़क व्यवस्था बदहाली की मिसाल बन चुकी है। लगातार बारिश और बाढ़ के पानी ने ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क...