भागलपुर, सितम्बर 7 -- प्रस्तुति: राजेश कुमार किलकारी बिहार बाल भवन बच्चों के लिए एक खास जगह है, जहां 8 से 16 साल तक के बच्चे आकर खेल-खेल में बहुत कुछ नया सीख सकते हैं। यहां संगीत, नृत्य, ड्रॉइंग, कंप्यूटर, विज्ञान, कहानी लिखना, और नाटक जैसी मजेदार चीजें सिखाई जाती हैं। बच्चे स्कूल या कोचिंग के बाद अपनी पसंद के अनुसार यहां आकर सीख सकते हैं। सरकारी या निजी स्कूल के सभी बच्चे यहां बराबरी से भाग लेते हैं। इस भवन में माहौल बहुत अच्छा और आनंददायक रहता है, जिससे बच्चों को सीखना आसान और मजेदार लगता है। फिलहाल यहां करीब 1500 बच्चे नामांकित हैं और रोजाना 300 से 400 बच्चे सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं। किलकारी बच्चों को उनका हुनर निखारने का मौका देता है और सभी बच्चों का स्वागत करता है। समाहरणालय रोड स्थित जिला स्कूल का पुराना छात्रावास, जो कभी सुनसा...