भागलपुर, नवम्बर 14 -- -प्रस्तुति: राजेश कुमार सिंह राज्य सरकार जहां हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने की बात करती है, वहीं सहरसा जिले के बिजलपुर पंचायत स्थित एनपीएस विद्यालय कटैया शर्मा टोला बदहाली की मिसाल बन गया है। अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत यह विद्यालय आज सामुदायिक भवन में किसी तरह संचालित हो रहा है। भवन, जमीन और चहारदीवारी के अभाव में 111 बच्चे और 6 शिक्षक सीमित जगह में शिक्षा की अलख जलाए हुए हैं। बरसात के दिनों में बच्चे बरामदे में भीगते हुए पढ़ते हैं तो रसोई घर के अभाव में मध्याह्न भोजन खुली जगह पर पकाया जाता है। एकमात्र जर्जर शौचालय, टूटे बेंच, खराब चापाकल और सुरक्षा की कमी यहां की विकट स्थिति दिखाते हैं। राज्य सरकार जहां शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर बच्चे तक शिक्षा के लक्ष्य को साकार करने की बात करती है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ...