भागलपुर, दिसम्बर 7 -- - प्रस्तुति : विजय झा सहरसा के ग्रामीण इलाकों बनगांव, गोरहो टोला, महबा टोला, कमलपुर समेत कई गांवों में अब सब्जी उत्पादक किसानों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पहले किसान धान, गेहूं जैसी पारंपरिक खेती पर निर्भर थे, लेकिन कम मुनाफे और घटते उत्पादन के कारण उन्होंने सब्जी खेती अपनाई। कई किसानों ने अब एक से दो एकड़ में गोभी, बैंगन, भिंडी, लौकी जैसी फसलें लगानी शुरू की हैं। हालांकि असमय बारिश और जलजमाव से पौधों के गलने से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है। किसानों का कहना है कि सरकारी सहायता न मिलने से उन्हें महाजनों से ऊंचे ब्याज पर ऋण लेना पड़ता है। यदि उन्हें आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण, सस्ते ऋण और अनुदान उपलब्ध हो जाएं तो उनकी उपज और आय दोनों बढ़ सकती हैं। किसानों ने प्रखंड स्तर पर सरकारी गोदाम व मौसम की समय पर जानकारी की भी म...