भागलपुर, दिसम्बर 13 -- - प्रस्तुति : राजेश कुमार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड - 36 में सड़क और नाला निर्माण कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है, जिससे स्थानीय लोग भारी परेशानी में हैं। मुख्य सड़क की खुदाई के बाद काम रुक जाने से लगभग 200 घरों के लोगों की दिनचर्या प्रभावित गई है। यह मार्ग पूरे मुहल्ले का मुख्य रास्ता है, जिससे स्कूल, नौकरी और बाजार तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। सड़क जर्जर और अवरुद्ध होने के कारण लोगों का आवागमन बाधित है। कई घरों में चारपहिया वाहन होते हुए भी मालिक उनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। सर्विसिंग तक कराना संभव नहीं क्योंकि वाहन बाहर निकालने का रास्ता ही नहीं बचा है। लोग मजबूरी में रिक्शा, ई-रिक्शा और टेंपो का सहारा ले रहे हैं। लगातार देरी और लापरवाही से लोगों का धैर्य टूट रहा है। अधूरा निर्माण न सिर्फ आवागमन रोक रहा है बल्कि...