भागलपुर, मई 3 -- गौरवशाली अतीत वाले बलुआहा बाजार का ख्याति के अनुसार अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। शासन-प्रशासन की उपेक्षा के शिकार इस इलाके में कई समस्या बरकरार है। कोसी दियारा व तटबंध के बाहरी इलाके के दर्जनों गांवों का यह एकमात्र बाजार है। बावजूद अभी तक बलुआहा बाजार में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। स्थानीय व्यवसायियों ने इस दिशा में हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान अपनी समस्याओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि इस बाजार पर कई गांवों के लोग वर्षों से निर्भर रहते हैं। सामान्य एवं विशेष दिनों में खरीदारी के लिए यहां पहुंचते हैं पर समुचित साधन की कमी से अब दूसरे बाजार का रुख कर रहे हैं। 50 वर्ष पुराने इस बाजार में शुरू में मात्र दो-चार दुकानें लगा होता था व्यवसाय 17 नंबर रोड के दोनों तरफ एवं राजनपुर -कर्णपुर सड़क किनारे हैं दुकानें 60 से अध...