भागलपुर, सितम्बर 25 -- -प्रस्तुति : गुलशन जिले के 145 पैक्स प्रबंधक वर्ष 2009 से किसानों की सेवा में लगातार कार्यरत हैं। धान, गेहूं व मक्का की अधिप्राप्ति, खाद-बीज वितरण से लेकर जनवितरण प्रणाली दुकान संचालन तक की जिम्मेदारी इन्हीं पर है। हर सीजन सरकार के निर्देशों का पालन कर ये प्रबंधक किसानों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाते हैं ताकि उनकी खेती प्रभावित न हो। इसके बावजूद अबतक उन्हें न नियमित वेतन मिला और न ही मानदेय। समिति की आय या घाटे पर आधारित मामूली भुगतान भी अक्सर अनियमित रहता है, जिससे उनका जीवन संकटग्रस्त हो गया है। उनकी मांग है कि कम से कम 12 हजार रुपये मासिक मानदेय तय कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। जिले के पैक्स प्रबंधक सहकारिता विभाग की रीढ़ माने जाते हैं। धान, गेहूं और मक्का की अधिप्राप्ति कराना हो, किसानों तक समय से खा...