भागलपुर, जून 9 -- प्रस्तुति: अनुज कुमार सिंह जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड के वर्षों पुराना महुआ बाजार का विकास तो रहा है लेकिन छोटे व्यवसायियों को देखने वाला कोई नहीं है। बाजार में 100 से अधिक सड़क के किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय करते हैं। लोगों को जरूरत का सामान मुहैया कराने वाले ये छोटे छोटे कारोबारी को गर्मी, बारिश व ठंड के मौसम में दुकान चलाने में परेशानी होती है। व्यवसायियों की मांग है कि इन्हें स्थायी दुकान दिया जाय ताकि वह भी बेहतर तरीके से रोजगार कर अपने परिवार का गुजर बसर कर सके। हिन्दुस्तान के बोले सहरसा संवाद में महुआ बाजार के छोटे व्यवसायियों ने यहां की समस्याएं रखीं तथा निदान के लिए जिम्मेदारों से अपेक्षा जतायी। सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी इलाके का मुख्य बाजार महुआ बाजार के मछली बाजार,हटिया, चौक सहित अन्य जगहों पर छोटे छो...