भागलपुर, मई 31 -- महिषी प्रखण्ड क्षेत्र की महिषी दक्षिणी पंचायत के महपुरा स्थित बाबा कारू खिरहरि मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। इससे क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, उनकी बेरोजगारी की समस्या कम होगी। यह कोसी क्षेत्र का अति प्राचीन लोक आस्था का स्थल है। यहां महासप्तमी के दिन विशेष पूजा होती है। मेले का आयोजन होता है। इस पूजा व मेला को राजकीय मेला के रूप में घोषित किये जाने से लोगों को इस पौराणिक मंदिर के विकास के उम्मीद बढ़ेगी। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान यहां के लोगों ने अपनी परेशानी बताई। मंदिर को पर्यटन-स्थल घोषित करने की मांग की। 17 वीं शताब्दी में महपुरा गांव में बाबा कारू खिरहरि का हुआ था जन्म 05 क्विंटल दूध प्रतिदिन बाबा कारू खिरहरि मंदिर में चढ़ाते हैं श्रद्धालु 02 ...