भागलपुर, जुलाई 31 -- प्रस्तुति: प्रदीप कुमार चौधरी महिषी प्रखंड की नहरवार पंचायत में बने दो उच्च स्तरीय पुल पांच साल पहले तैयार हो चुके हैं, लेकिन अब तक संपर्क पथ नहीं बनने से वे अनुपयोगी बने हैं। एक पुल पंचायत के दो हिस्सों को जोड़ने का जरिया बन सकता है, जबकि दूसरा महिषी प्रखंड को सिमरी बख्तियारपुर से जोड़ता है। संपर्क पथ बन जाने से बिजवार, जजौरी, पौड़ाडीह, नयानगर, समारी भरना और गोगर भरना सहित करीब 50 हजार लोगों को सीधी सड़क सुविधा मिल सकती है। फिलहाल, लोगों को जर्जर पुराने पुल से होकर आना-जाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। स्थानीय जनता वर्षों से इस कार्य के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रही है। सहरसा जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत नहरवार पंचायत में वर्षों पहले दो उच्च स्तरीय आरसीसी पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन संपर...