पूर्णिया, सितम्बर 3 -- प्रस्तुति: प्रदीप चौधरी महिषी प्रखंड के बघवा पंचायत के पुनाचरही गांव स्थित बाबा बचेश्वर महादेव मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है, जो लगभग 200 वर्ष पुराने इतिहास और लोकमान्यताओं को संजोए हुए है। कभी नरक निवारण चतुर्दशी और महाशिवरात्रि पर यहां विशाल मेले का आयोजन होता था, लेकिन आज सरकारी उपेक्षा और रखरखाव के अभाव में यह धाम जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। श्रद्धालुओं की आस्था और स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयासों ने इसकी परंपरा को जीवित रखा है, किंतु धार्मिक पर्यटन स्थल की सूची में शामिल न होने और सरकारी पहल की कमी के कारण इसकी ख्याति सीमित दायरे तक सिमट गई है। सहरसा जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर पश्चिम और दरभंगा सीमा से सटे पुनाचरही गांव में स्थित बाबा बचेश्वर महादेव मंदिर आस्था, इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर का अद्वितीय सं...