भागलपुर, सितम्बर 16 -- प्रस्तुति : विजय झा बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी विवाह भवन की मांग तेजी पकड़ रही है। बढ़ती जनसंख्या और पारिवारिक बंटवारे के कारण गरीब परिवारों को विवाह व मांगलिक कार्यों में जगह की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश लोग सड़कों किनारे पंडाल लगाकर विवाह करते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है और खर्च भी बढ़ जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि नगर पंचायत स्तर पर चारों दिशाओं में पर्याप्त क्षमता वाले विवाह भवन बनने से गरीब परिवारों को सुविधा मिलेगी और सामाजिक समानता के साथ आर्थिक संतुलन भी स्थापित होगा। इससे शादियों में होने वाली दिखावे की होड़ पर रोक लगेगी और नगर पंचायत को राजस्व का भी लाभ मिलेगा। बनगांव नगर पंचायत, जो अब घनी आबादी वाला क्षेत्र बन चुका है, में सरकारी विवाह भवन का निर्माण समय की सबसे बड़ी आव...