भागलपुर, फरवरी 21 -- सहरसा में फूल व्यवसाय से जुड़े लोगों को दुकान चलाने के लिए अपनी जगह नहीं है। इस कारण फुटपाथ पर दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। फूलों का मुख्य कारोबार शहर के थाना चौक से गंगजला रेलवे ढाला के बीच होता है। यहां अस्कर जाम की समस्या रहती है। ग्राहक जाम के कारण दुकानों तक आने से परहेज करते हैं। शहर के फूल व्यवसायियों ने हिन्दुस्तान के साथ अपना दर्द साझा किया। 60 से 70 लोग शहर में फूल की दुकान चला कर कर रहे अपना व परिवार का भरण-पोषण 02 हजार से अधिक लोगों की जरूरतें पूरी होती हैं फूलों के व्यवसाय से, मदद की दरकार 05 सौ से ज्यादा लोग फूल व्यवसाय से जुड़े हैं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में, कम होती है कमाई जिले में सैकड़ों दुकानदार फूल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इससे उनका घर परिवार चलता है। लेकिन फूल से जुड़े व्यवसाय को...