भागलपुर, मई 12 -- महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हम संभव काम कर रही है। जिले के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थान में महिलाएं फास्ट फूड बनाने के लिए प्रशिक्षण ले रही है। प्रशिक्षण लेने के बाद इस कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए उनके पास अधिक पूंजी नहीं रहने के कारण वे पीछे रह जाती हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि घर से पूंजी लगाकर अपना रोजगार शुरू करें। ऐसे में सरकार द्वारा अनुदान मिलना चाहिए और कम ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध होना चाहिए। हिन्दुस्तान संवाद कार्यक्रम में अपनी समस्या रखते कहा कि लोन नहीं मिलने से हम लोग पीछे रह जाते हैं और प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है। 12 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को मिलता है प्रमाण पत्र 02 सौ से अधिक पुरुष एवं महिलाओं ने लिया है अब तक प्रशिक्षण 40 से अधि...