भागलपुर, नवम्बर 16 -- प्रस्तुति: गोपाल कृष्ण सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच स्थित कोपरिया रेलवे स्टेशन बदहाली की मिसाल बन गया है। बड़ी आबादी की निर्भरता के बावजूद यहां मूलभूत यात्री सुविधाओं का भारी अभाव है। प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बेहद कम होने से यात्रियों को चढ़ने-उतरने में कठिनाई होती है। कई लोग घायल भी हो चुके हैं, लेकिन रेलवे ने अब तक आधुनिकीकरण की कोई पहल नहीं की। स्टेशन पर सीढ़ियों, साफ पानी, रोशनी, शौचालय और सुरक्षा जैसी सुविधाएं ना के बराबर हैं। सलखुआ प्रखंड सहित आसपास के कई पंचायतों के हजारों यात्री रोजाना यहां से यात्रा करते हैं और रेलवे को अच्छा राजस्व मिलता है, फिर भी उन्हें न्यूनतम सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच स्थित कोपरिया रेलवे स्टेशन बदहाली के आंसू रो रहा है। बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र का एकमात्र प्रमुख ...