भागलपुर, मई 30 -- अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा ईटहरी प्रखंड के पेंशनर समाज की संख्या लगभग 2 सौ से अधिक है। इनका कहना है कि हमने जिंदगी भर सरकार की सेवा की, अब बुढ़ापे में हमारी कोई सुनवाई नहीं। हर माह की पहली तारीख को आंखें टिका कर बैंक की ओर देखते हैं। लेकिन बैंकों में पेंशनर धारकों के पेंशन भुगतान के लिए अलग से कोई काउंटर नहीं बनाया गया है। लाचार पेंशन धारक कई किलोमीटर दूर से चलकर अपने परिजन के साथ साइकिल या अन्य वाहन से बैंक पहुंचते हैं। यहां भी परेशानी होने पर दिक्कत होती है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान वृद्धजनों ने अपनी समस्याएं साझा की। 02 सौ से अधिक पेंशनरों की संख्या है सिमरी अनुमंडल में 01 तारीख को हर महीने पेंशन लेने के लिए बैंक में पेंशनरों को होती है परेशानी 70 की जगह आयुष्मान सेवा के लिए 60 वर्ष उम्र करन...